मंगलवार को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित होगा सक्षम का दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर


 सक्षम के दिव्यांग  सहायक उपकरण वितरण शिविर में मिलेगा संत जनों एवं विशिष्ट लोगों का  आशीर्वाद

हरिद्वार 3 जनवरी (संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम )प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में 4 जनवरी कल होने वाले दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र  प्रकाश की गरिमामय उपस्थिति के साथ साथ संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी भाई साहब,सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर दयाल सिंह पँवार,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी सहित समाज के गणमान्य और विशेष जनों काआगमन होगा ।उपरोक्त जानकारीसक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने प्रदान की उन्होंने बताया कि प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के प्रांगण में लुई ब्रेल जयंती के अवसर पर मंगलवार को सक्षम का गढ़वाल स्तरीय दिव्यांगों को समर्पित सहायक उपकरण वितरण शिविर होने जा रहा है। जिसमें सैकड़ों दिव्यांग भाई बहन लाभान्वित होंगे, समारोह का शुभारंभ प्रातः 10:00 होगा और इसके पश्चात 4:30 बजे तक दिव्यांग सेवा शिविर संचालित रहेगा। उन्होंने समाज के दिव्यांग भाई-बहनों से अपील करते हुए कहा कि वह आकर इस शिविर का लाभ उठाएं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...