जनपद हरिद्वार में भाजपा के टिकट के लिए मारामारी

 झबरेड़ा,खानपुर,भगवान पुर,रानीपुर विधानसभाओं मेंभाजपा का टिकट चाहने वाले है सबसे ज्यादा 


हरिद्वार 15 जनवरी( अनीता वर्मा)  उत्तराखंड में चुनाव की घोषणा होते ही जनपद हरिद्वार की कई सीटों पर सीटिंग भाजपा विधायकों के होने के बावजूद उन्हें विधानसभाओं में भाजपा के टिकट चाहने वाले कार्यकर्ताओं से मुकाबला करना पड़ रहा है और कयी विधानसभाओं में टिकट मांगने वालों की बाढ़ सी आ गई है ऐसे में उत्तराखंड नेतृत्व की मुश्किल  बढ़ गई है वही पार्टी में भी बगावत की स्थिति पैदा हो गई है सबसे ज्यादा खराब स्थिति झबरेड़ा विधानसभा की है जहां पर सिटिंग एमएलए देशराज कर्णवाल का टिकट कटवाने के लिए भाजपा के ही कई नेता जुगाड़ में लगे हुए हैं इसमें सबसे प्रमुख सफाई आयोग के अध्यक्ष अमी लाल बाल्मीकि ,सुरेंद्र मोगा, राज सिंह मौर्य का नाम सबसे आगे हैं यही स्थिति कलियर विधानसभा में भी है और लक्सर में भी हालात सिटिंग विधायक संजय गुप्ता के खिलाफ ही है ऐसी ही स्थिति खानपुर विधानसभा में भी है जहां कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ पत्रकार उमेश शर्मा ताल ठोक रहे हैं वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल सिंह भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं जबकि सुनने में यह आ रहा है कि हाईकमान इस बार खानपुर विधानसभा से देवयानी सिंह को अपना प्रत्याशी बनाएगी जो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी और जिला पंचायत सदस्य है वहीं झबरेड़ा विधानसभा से सिटिंग एमएलए देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला को टिकट मिलने की संभावना है ।इससे भाजपा एक तीर से कई शिकार करेगी जहां वह सिटिंग एमएलए ओ के विकल्प के रूप में उनकी पत्नियों को टिकट देगी वही महिला सशक्तिकरण को बल देते हुए जनपद हरिद्वार की 2 सीटों से महिला को टिकट देकर संतुलन भी कायम करेगी। मंगलोर विधानसभा में कांग्रेस से आए सुशील राठी टिकट लेने की कोशिश में है उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल दिया है और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे वीरेंद्र सिंह चौधरी से अपने टिकट के लिए जोर लगवा रहे हैं दूसरी ओर डॉ प्रदीप कुमार जिनकी संघ में पैठ है और स्वामी यतीश्वरानंद को दो चुनाव लड़ाने का अनुभव रखते हैं ,वह संघ  से टिकट के लिए सिफारस करवा रहे हैं ,वैसे अपने टिकट के लिए हारे हुए प्रत्याशी ऋषि पाल बालियान, डॉ मधु सिंह ,दिनेश पवार भी अश्वस्त हैं ,ऐसी ही स्थिती रुड़की विधानसभा से भी है जहां पर सिटिंग एमएलए प्रदीप बत्रा के खिलाफ उत्तराखंड ओबीसी आयोग की अध्यक्ष डॉ कल्पना सैनी अपना दावा बड़ी मजबूती से पेश कर रही है उनका कहना है कि रुड़की विधानसभा से कभी भी महिलाओं को टिकट नहीं मिला है और वे राजनीतिक  परिवार से संबंध रखती है बरसों से भाजपा के लिए काम कर रही  हैं वही सिटिंग एमएलए प्रदीप बत्रा टिकट न मिलने की स्थिति में आप में जाने के लिए तैयार है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वे निरंतर आप के संपर्क में है। भगवानपुर विधानसभा में सुबोध राकेश के बसपा में जाने के बाद पार्टी की स्थिति दयनीय हो गई है वहां कांग्रेस से आए मास्टर सतपाल अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं तो कई और लोग भी लाइन में है ।लक्सर विधानसभा में सिटिंग एमएलए संजय गुप्ता को नगर पालिका अध्यक्ष अमरीष गर्ग ,पूर्व भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर सैनी, संतोष कश्यप भी टक्कर दे रही है ज्वालापुर विधानसभा में भी हवा सिटिंग एमएलए सुरेश राठौड़ के खिलाफ बह रही है लेकिन भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम उनका टिकट कटने से बचवा सकते हैं ऐसी स्थिति में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा को छोड़कर सभी सीटों पर सिटिंग एमएलए को 5से 7भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी 




टक्कर दे रहे हैं रानीपुर विधानसभा में दो बार के विधायक आदेश चौहान को पूर्व मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन पुरोहित और हरिद्वार नगर निगम में पार्षद लोकेश पाल टक्कर दे रहे हैं ऐसे में टिकट किसका होगा यह तो समय ही बताएगा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...