*समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल ऋषिकेश ईकाई*
ऋषिकेश 27 जनवरी (अमरेश दुबे संवाददाता ऋषिकेश गोविंद कृपा )वर्तमान कोविड संबंधी प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ सक्षम ऋषिकेश ईकाई ने ई-संगोष्ठी के माध्यम से मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस ।73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सक्षम ऋषिकेश ईकाई द्वारा निम्न कार्यक्रम आयोजित हुए :*(i)* *0930 बजे* : माननीय सक्षम ऋषिकेश ईकाई अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल जी एवं महिला प्रमुख श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल जी द्वारा "श्री चिरंजीवालय ध्यान वाटिका झबरावाला (डोईवाला)- देहरादून" में राष्ट्रीय ध्वजारोहन किया
*(ii)* *1100 बजे से*... माननीय सक्षम उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी एवं सक्षम प्रांत महामंत्री श्री कपिल रतूड़ी जी की गरीमामयी उपस्थिति में स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों , सक्षम ऋषिकेश ईकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों की विशेष ई-संगोष्ठी। संगोष्ठी विवरण निम्नवत है :-
> सक्षम ऋषिकेश ईकाई सचिव आचार्य श्री सचिदानंद नौडियाल जी द्वारा प्रारम्भिक उद्बोधन एवं संगठन सूक्तम के साथ संगोष्ठी का विधिवत शुभारंभ।
> सक्षम ऋषिकेश ईकाई अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल जी द्वारा माननीय प्रांत पदाधिकारियों, स्थानीय नागरिकों, सक्षम ऋषिकेश ईकाई पदाधिकारियों/सदस्यों और प्यारे स्कूली बच्चों का परिचय एवं स्वागत ।
> सक्षम कला (साहित्य संगीत) प्रमुख श्रीमती सुलोचना बिष्ट जी द्वारा देश भक्ति गीत।
> कक्षा 9वीं छात्रा अनुष्का थापा जी द्वारा आंग्ल भाषा में गणतंत्र दिवस वृतांत।
> स्थानीय नागरिक श्रीमती सुनीता सैनी जी द्वारा देश भक्ति गीत।
> दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ अनिल कुमार अग्रवाल जी द्वारा संस्कृत व हिंदी में देश भक्ति एवं प्ररेणादायक कविताएं।
>> माननीय सक्षम उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी एवं सक्षम प्रांत महामंत्री श्री कपिल रतूड़ी जी का उद्बोधन।
> सक्षम ऋषिकेश ईकाई अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल जी द्वारा माननीय प्रांत पदाधिकारियों, प्रतिभागियों एवं संगोष्ठी में शामिल हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त।
> सक्षम ऋषिकेश महिला प्रमुख श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल जी द्वारा कल्याण मंत्र उच्चारण के साथ संगोष्ठी सम्पन्न।
संगोष्ठी में सक्षम ऋषिकेश ईकाई उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता उनियाल जी, वरिष्ठ सदस्या श्रीमती शांति कुकरेती जी, इन्टैलेक्चूयली रिट्रिटेड प्रमुख श्री मोहन लाल पेटवाल जी आदि भी उपस्थित थे।
*(iii)* *1700 बजे से* ..... काफी स्कूली बच्चे जो 1100 बजे की ई-संगोष्ठी में नहीं जुड़ पाए थे उनके लिए विशेष देशभक्ति ई-संगोष्ठी कार्यक्रम सांयकाल में आयोजित की गई। संगोष्ठी में माननीय हरिद्वार सक्षम जिला अध्यक्ष श्री जगदीश लाल पाहवा जी का सानिध्य भी प्राप्त हुआ ।
गणतंत्र दिवस को वर्तमान परिदृश्य में भी ई-संगोष्ठी के माध्यम से आयोजित करने से सामाजिक परिवेश में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होने के साथ-साथ उनमें संगठन के प्रति दिलचस्पी पैदा होगी।
शिष्टाचारात्मक मेल-मिलाप के साथ सभी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं आपस में सांझा की।
गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्र की अस्मिता, स्वाभिमान एवं गौरव की अभिव्यक्ति का दिन है। राष्ट्रीय पर्वों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक कर्तव्य है।
"देश की संप्रभुता व अखण्डता की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर सपूतों को शत-शत नमन"।।
No comments:
Post a Comment