दिव्यांगों का मतदान करे सुनिश्चित


देहरादून 15 जनवरी (अनंत मेहरा )

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 15 जनवरी को जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून के कार्यालय में समस्त विधानसभा वार नोडल अधिकारियों की मीटिंग की गई। संगोष्ठी में जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को विधानसभा के सभी दिव्यांग जनों को बूथ तक लाने ले जाने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांगजन जो मतदाता सूची में आने से अभी छूटे हुए हैं उनका प्रारूप-६ भरवाने के लिए निर्देश दिए गए। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद का कोई भी दिव्यांग व्यक्ति मतदान करने से ना छूटे इस पर सभी बूथों को दिव्यांग जन सुगमता वातावरण प्रदान करना है सभी बूथों पर रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने बताया प्रत्येक दिव्यांगजन को घर घर जाकर कोरोना को ध्यान में रखकर सुगमतापूर्वक मतदान संबंधित जागरूकता प्रदान की जा रही है।
इस विशेष चर्चा में गोरधन सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी,अनंत प्रकाश मेहरा जिला नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून एवं समन्वयक निरुपमा सूद, सहायक समाज कल्याण अधिकारी संदीप सिंह नेगी,पूजा रावत, आंचल बेलवाल,मीनाक्षी,रमेश सिंह बिष्ट, सीमा रावत, रमेश काला,संजय कसाना,अजय, चंद्रशेखर पंत,अश्वनी,सुनील कुमार,सुधा यादव, सुनील थपलियाल, राजेश नेगी, उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...