रोटरी क्लब कनखल ने स्वामी विवेकानंद अकेडमी में मनाया गणतंत्र दिवस



 श्यामपुर कांगड़ी/ हरिद्वार 26 जनवरी (सुदीप बनर्जी संवाददाता गोविंद कृपा श्यामपुर कांगड़ी  )प्रगत भारत संस्था द्वारा सेवार्थ  संचालित विद्यालय स्वामी विवेकानंद अकैडमी जूनियर हाई स्कूल मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब कनखल ने बच्चों के साथ किया ध्वजारोहण ।कार्यक्रम में रोटरी क्लब कनखल से हरपाल सिंह सचिव, चेतन घई अध्यक्ष, प्रदीप तोमर व प्रगत भारत संस्था के संरक्षक संजय सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया ।डॉ0 कमलेश कांडपाल और डॉ0 राम भरोसे ने मंच संचालन किया अशोक कुमार, राम चंद्र पांडे,  मीनाक्षी भट्ट, आरती सैनी, तनुजा, मधु, ममता, प्रताप, कविता बनर्जी, सुदीप बनर्जी ध्वजारोहण के समय विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ! करोना गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ रोटरी क्लब के सदस्यों ने ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण के साथ मनाया गणतंत्र दिवस। यहां यह बताते चलें कि स्वामी विवेकानंद अकैडमी के स्थापना के समय से ही रोटरी क्लब कनखल विशेष सहयोगी के रुप में सदैव साथ खड़ा रहा है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश कांडपाल ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनीता वर्मा संरक्षक संजय वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों और बच्चों को मिठाई बाटी!

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...