भगवानपुर में बसपा के प्रत्याशी सुबोध राकेश को मिल रहा है हर वर्ग का समर्थन

*भगवानपुर 30 जनवरी (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर )



विधानसभा भगवानपुर के डाडली गांव में भगवानपुर के लोकप्रिय नेता एवं भगवानपुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश को मिला गुज्जर समाज का समर्थन गांव के सभी लोगों ने कहा की चुनावों में हर तरह से रहेगे साथ। इस दौरान लोकप्रिय नेता भगवानपुर बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे। और आने वाली 14 फरवरी को आप सभी लोग हाथी के सामने वाला बटन दब आएंगे और विधानसभा भेजने का काम करेंगे और आने वाला समय और वक्त आप सभी का है जिस प्रकार से माननीय मंत्री जी के समय में आप सभी को प्यार मिला था उसी प्रकार आने वाले वक्त में आपको प्यार मिलेगा और आपके जो भी कार्य हैं उसे में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूंगा। यह वादा आपके भाई और बेटे का है इस दौरान महावीर चौधरी जी, चौधरी मदन सिंह जी, विक्रम सिंह चौधरी बिरेंदर सिंह, चौधरी रमेश कुमार, चौधरी विनोद कुमार, चौधरी जॉनी कुमार, चौधरी डॉक्टर कहर सिंह, इंद्रपाल जी, चौधरी बलवंत प्रधान जी, चौधरी सुंदर लाल जी, चौधरी कंवर पाल जी, चौधरी ओमवीर जी, चौधरी रामकुमार जी, चौधरी सतपाल जी, चौधरी ज्योति प्रसाद जी, चौधरी चरण सिंह जी, चौधरी जसवीर जी, चौधरी चतुरदास जी, चौधरी महक सिंह जी, चौधरी प्रताप जी, चौधरी श्याम सिंह जी, चौधरी बबलू जी, चौधरी इंद्रपाल जी, चौधरी सोनू कुमार जी , इत्यादि लोग मोजूदा रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...