हरिद्वार विधानसभा से पांचवीं जीत के लिए मदन कौशिक ने लिया संत जनों का आशीर्वाद
हरिद्वार 23 जनवरी (विरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविं
द कृपा हरिद्वार)भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार विधान सभा से पाँचवी बार जीत के लिए के लिए संतजनो से विभिन्न आश्रमो में जा कर आशीर्वाद लिया। मदन कौशिक ने पार्षद अनिल मिश्रा के साथ गीता कुटीर जा कर, स्वामी दिव्या नंद महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गीता कुटीर के प्रबंधक शिव दास दूबे ने स्वागत किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय जाकर मदन कौशिक ने प्रति कुलपति चिन्मय पंड्या से भेंट की इसके पश्चात मदन कौशिक अजरधाम पहुँचे और स्वामी स्वयंमा नंद महाराज से मुलाकात कर स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय की प्रगति के विषय में जानकारी ली और विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। स्वामी स्वयंमा नंद ने बताया कि मदन कौशिक के सहयोग से ही स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई थी । उन्होंने बताया कि हमें निरंतर उनका सहयोग मिलता रहता है। अजरधाम आश्रम पहुंचने पर मदन कौशिक का स्वागत रमेश कुमार ने किया। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सप्त ऋषि आश्रम जाकर वहां के प्रबंधक विनोद सैनी से मुलाकात की सप्त सरोवर क्षेत्र में जाकर कई और संत जनों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment