लक्सर विधानसभा से संजय गुप्ता( कल )वीरवार को करेंगे नामांकन

लक्सर 26 जनवरी( पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा )लक्सर 27 जनवरी को लक्सर विधायक  संजय गुप्ता भाजपा प्रत्यासी विधानसभा लक्सर के रूप में तीसरी बार कल अपना नामांकन करेंगे उपरोक्त जानकारी लक्सर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष बिशन पाल कश्यप ने प्रदान की उन्होंने सभी सम्मानित विधानसभा लक्सर के समस्त कार्यकर्ता बंधुओं समस्त पदाधिकारी गणों और मित्र जनों से अनुरोध करते हुए कहा  कि कल  गुरूवार दोपहर 2:30 बजे युवराज पैलेस रुड़की तिराहा लक्सर में पहुंचकर अपने जनप्रिय नेता  संजय गुप्ता को


आशीर्वाद प्रदान करे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि# पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पूर्व केंद्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद आदरणीय  डा0 रमेश पोखरियाल निशंक जी हम सब का मार्गदर्शन करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...