जय भगवान सिंह सैनी ने कलियर से नाम लिया वापस

रुड़की 31 जनवरी  (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) नामांकन वापस लेने के क्रम में कलियर विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया था लेकिन आज उन्होंने अपना नामांकन वापस ले कर कलियर में भाजपा को मजबूत करने का काम किया है उपरोक्त जानकारी जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा ने प्रदान करते बताया कि विधानसभा कलियर से निर्दलीय पर्चा भरने वाले जय भगवान सैनी ने लोकसभा सांसद डॉ निशंक जी के प्रयासों से नामांकन लिया वापस ले लिया है  इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार पूर्व राज्य मंत्री ,विमल कुमार , जिला महामंत्री विकास तिवारी जिला कार्यालय प्रभारी, लव शर्मा, प्रशांत पोसवाल, आदित्य राज सैनी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर लक्सर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे पूर्व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर सैनी भी संजय गुप्ता के साथ दिखाई दिए जिससे इन दोनों विधानसभा में भाजपा को मजबूती मिली और पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एकजुट दिखाई दे रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...