भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन ने मनाया सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन



रुड़की 3 जनवरी (संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की
 )सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड की तरफ से भारत की प्रथम शिक्षिका और समाज सेविका सावित्रीबाई फुले जी के जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम जिले के सम्मानित जिला उपाध्यक्ष भाई आदेश सैनी जी के निवास( गांव फरकपुर भगवानपुर विधानसभा) पर आयोजित किया गया इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष श्रीमान अरुण सैनी जी ने सावित्रीबाई फुले जी के जीवन पर प्रकाश डाला और साथ ही साथ उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिले के महासचिव भाई राजीव सैनी जी, जिले के जिला उपाध्यक्ष आदेश सैनी, जी जिले के संगठन मंत्री दीपचंद सैनी जी, जिले के कोषाध्यक्ष मनीष सैनी जी, सदस्य अभियान के जिला सह प्रमुख प्रवीण सैनी जी, जिला संगठन मंत्री गजे सिंह सैनी जी और समाज के सम्मानित महानुभाव उपस्थित रहे l आर्यन सैनी

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...