सदगुरुदेव योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज के अवतरण दिवस पर की गई उनकी प्रतिमा स्थापित

 आध्यात्मिक गुरु योगेश्वर पुष्प नंदन जी महाराज के अवतरण दिवस पर उनकी प्रतिमा का किया गया अनावरण 

हरिद्वार 22 जनवरी (संजय वर्मा )





विश्व एकात्म धर्म के प्रतिपादक एवं सिद्ध संत आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्प नंदन जी महाराज के 55 वें अवतरण दिवस के अवसर पर उनकी समाधि के निकट ही उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया महाराज श्री 1 मई 2021 को ब्रह्मलीन हो गए थे ।उसके पश्चात श्री सिद्धाश्रम  में ही उनको भू समाधि दी गई थी ।जहां पर आज उनके 55 वें अवतरण दिवस के अवसर पर उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की गई ।प्रतिमा  का अनावरण यज्ञ हवन पूजा पाठ के साथ किया गया इस अवसर पर उनके उत्तराधिकारी एवं शिष्य राजेश अंगिरा ने  बताया कि उनकी प्रतिमा जनमानस के लिए प्रेरणा का आधार बने इसी उद्देश्य से उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है उन्हो ने कहा कि  प्रतिमाएं आध्यात्मिक महापुरुषों की प्रेरणा का पुंज होती है। वह सूक्ष्म रूप में हमारे आस पास रहते हुए हमें सद मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं ठीक उसी प्रकार से परम पूज्य गुरुदेव की प्रतिमा हमें  सद् मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगी ऐसा विश्वास है। राजेश अंगीरा ने कहा कि गुरुदेव हमारे बीच नहीं है लेकिन वे प्रतिमा के माध्यम से हमारे साथ रहेंगे इसी भाव को मन में रखते हुए उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है ।इस अवसर पर योगेश्वर पुष्प नंदन जी महाराज की माता कृष्णा देवी समस्त ट्रस्टी गण उपस्थित रहे ।समस्त कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप से आयोजित किए गए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...