हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के पश्चात स्वामी यतिस्वरानंद ने मुख्यमंत्री धामी के साथ किया अपने मुख्य कार्यालय का उद्घाटन
हरिद्वार 25 जनवरी ( संजय वर्मा जिला भाजपा चुनाव मीडिया प्रभारी )उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरा नंद ने जिला मुख्यालय पर नामांकन करने के पश्चात धनपुरा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया । मुख्य चुनाव कार्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ,सह प्रभारी चरण सिंह सैनी, तिलक राम सैनी के संयोजन में धनपुरा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में यज्ञ हवन के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष विकास गौतम, जितेंद्र सैनी ,आलोक दवेदी सहित विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय राज्यमंत्री अंकिता आर्य, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निपेद्र चौधरी , जिला मीडिया प्रभारी संजय वर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य कुमार ,नकली सिंह चरण सिंह ,सरदार करण सिंह , चंद किरण ,आशुतोष शर्मा, सरदार संजय सिंह ,बृजमोहन पोखरियाल,तिलक राम, मिथिलेश शर्मा सहित विभिन्न महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment