हरिद्वार 26 जनवरी (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
जनपद हरिद्वार के जिला भाजपा कार्यालय पर 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए मां भारती के उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों को उनके त्याग, तपस्या और बलिदान को शत-शत नमन करते है इसी अवसर पर आए हुए सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए अपने अपने क्षेत्रों में ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए मातृशक्ति एवं युवा शक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र निर्माण में इन दोनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है हमारा देश महिला एवं युवा शक्ति के माध्यम से सशक्त एवं मजबूत हो इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करना है देश को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाना है इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास तिवारी, सुनील सैनी, संदीप गोयल, लव शर्मा, मोहित वर्मा ,विजय रावत, आशु चौधरी ,सचिन निहित, अजय सोलंकी ,संजीव त्यागी आदि पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे lसूचना -लव शर्मा जिला कार्यालय प्रभारी, भाजपा हरिद्वार
No comments:
Post a Comment