ध्यान कुटिया गट्टू घाट में वितरित किया गया राशन

 स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में वितरित किया गया राशन 

ऋषिकेश 28 जनवरी (अमरेश  दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र) श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में यमकेश्वर विधानसभा स्थित गट्टू घाट में स्थित ध्यान कुटिया में श्री वाहेगुरु आश्रम के माध्यम  से निराश्रित, , विधवाओं, जरूरतमंद गरीबों को को 35 किलो राशन से  भरी हुई 60




राशन किट वितरित की श्री स्वामी हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज ने इस अवसर पर श्री वाहेगुरु आश्रम के प्रति मंगलकामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि निराश्रित तो निर्धनों और जरूरतमंदों की सेवा करना ईश्वरीय कार्य है । इस अवसर पर स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री, स्वामी जयेंद्र शास्त्री ,घनश्याम भगत एवं श्री वाहेगुरु आश्रम की ओर से वहां के सेवादार उपस्थित रहे।

1 comment:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...