हरिद्वार 19 फरवरी (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में चुनाव के पश्चात बैठक ली गई बैठक में जिले की सभी विधानसभाओं में हुए मतदान की समीक्षा की गई डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, संयोजको व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया एवं इसी फीडबैक के आधार पर कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार की सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी संगठन का काम किया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी है प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं द्वारा सराहा गया जो कि भाजपा की जीत का बहुत बड़ा कारण होगा भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मिलकर प्रदेश में ऐतिहासिक योजनाएं चलाकर अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है और सरकार के द्वारा चलाई गई इन्हीं महत्वकांक्षी योजनाओं के बल पर जिनके द्वारा हर व्यक्ति को इनका लाभ प्राप्त हुआ है जन जन तक पहुंची इन्हीं लाभकारी योजनाओं के द्वारा प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाने जा रही हैं इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश सैनी, विकास तिवारी संदीप गोयल , अमन त्यागी, अनामिका शर्मा, प्रवेश प्रिया, लव शर्मा, मनोज पवार, तेलू राम प्रधान, प्रदीप पाल, निपेंद्र चौधरी, नरेश प्रधान, राजेश सैनी, आशुतोष शर्मा ,योगेश चौहान, शोभाराम प्रजापति, संजय प्रजापति, मनोज नायक, रीमा गुप्ता, सोनू धीमान, विकासपाल ,डॉ सुभाष सैनी, राजबाला सैनी, विकास कुमार, जितेंद्र सैनी, सुबोध शर्मा, अनिमेष कुमार, दिनेश पांडे, पुष्पराज कुशवाहा आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment