🚩 *कुष्ठ (लेप्रेसी)जागरूकता पखवाड़े के तहत प्रान्त सविता प्रकोष्ठ का कार्यक्रम 2 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से कुष्ठ आश्रम मोतीनगर हल्द्वानी में* 🚩
हल्द्वानी 1 फरवरी (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी) प्रान्त सविता प्रकोष्ठ का कुष्ठ (लेप्रेसी ) जागरूकता पखवाड़े के तहत दिनांक 2 फरवरी 2022 को कुष्ठ आश्रम मोतीनगर हल्द्वानी में प्रान्त स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रह है। जिसके लिए आज आवश्यक बैठक सक्षम के पूर्व जिलाअध्यक्ष श्री एस सी कपिल जी की अध्यक्षता एवम् जिला सचिव श्रीमती लता पन्त जोशी जी के संचालन में इमैनुअल पब्लिक स्कूल हीरानगर में संपन्न हुई। बैठक में जानकारी देते हुए सविता प्रकोष्ठ की प्रान्त प्रमुख श्रीमती जयश्री भण्डारी ने बताया 2 फरवरी 2022 को कुष्ठ आश्रम मोतीनगर हल्द्वानी में दोपहर 12 बजे से सामूहिक खिचड़ी कार्यक्रम है।तत्पश्चात 12:30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम् उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी श्री राम मिश्रा जी , सक्षम प्रान्त संरक्षक डाॅ. ललित मोहन उप्रेती जी, प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी सहित अन्य प्रान्तीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ होगा।इस अवसर पर कुष्ठ निवारण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ सम्मानित चिकित्सकों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा एवम् कुष्ठ (लेप्रेसी) क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी जी एवम् विशिष्ट अतिथि डॉ हरीश चन्द्र पाण्डे जी और डाॅ के सी तिवारी जी रहेंगें। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम में निवास करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाईयां ,भोजन सामग्री,कपड़े, मास्क, सेनेटाइजर आदि भी वितरित किए जाएगें एवम् सम्मानित चिकित्सकों द्वारा कोविड की बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी।आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी, प्रान्त एडवोकेसी प्रमुख श्री वीरेंद्र शर्मा जी,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य श्री एस सी कपिल,नैनीताल जिला सचिव श्रीमती लता पन्त जोशी जी,जिला कोषाध्यक्ष श्री दयाकिशन ब्लूटिया जी,जिला कार्यालय प्रमुख श्रीमाती नीरा तिवारी जी,जिला युवा प्रमुख श्री विपिन बहुगुणा जी, जिला सह सचिव श्रीमती जया जोशी जी,जिला कारयकारिणी की श्रीमती कंचन सक्सेना जी, श्रीमती तनुजा टकवाल जी आदि ने भागीदारी कर अपनी महत्वपूर्ण राय दी।
No comments:
Post a Comment