राम जन्मभूमि आंदोलन के हरिद्वार से ध्वजवाहक विधायक जगदीश मुनि को 22 फरवरी को दी जाएगी श्रद्धांजलि
हरिद्वार 18 फरवरी (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
राम जन्मभूमि आंदोलन मे बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले पूर्व विधायक जगदीश मुनिकी 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन संत मंडल आश्रम में होगा उपरोक्त जानकारी संत मंडल आश्रम के महंत स्वामी राम मुनि ने देते हुए बताया कि ब्रह्मलीन गुरुदेव स्वामी जगदीश मुनि की11 वीं पुण्यतिथि 20 फरवरी से 22 फरवरी तक समारोह पूर्वक मनाई जाएगी ।इसके अंतर्गत घीसा संत की अमृतवाणी ग्रंथ का पाठ किया जाएगा यज्ञ,हवन , श्रद्धांजलि सभा ,भंडारे का आयोजन किया जाएगा । महंत राम मुनि महाराज ने बताया कि 90 के दशक में हरिद्वार से दो बार विधायक रहे स्वामी जगदीश मुनि जिनका राम जन्मभूमि आंदोलन में विशेष योगदान रहा और उनके नेतृत्व में हरिद्वार से कई बड़ी यात्राएं निकाली गई उनकी 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 20 फरवरी से 22 फरवरी तक उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिस मे हरियाण, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल आदि राज्यों से श्रद्धालु भक्तजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे साथ ही भारतीय जनता पार्टी के और संगठन के वरिष्ठ नेता संत जन उपस्थित होकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
No comments:
Post a Comment