श्री स्वामी हरि बल्लभ दास जी महाराज की प्रेरणा से संत जनों को वितरित किए गए गर्म वस्त्र

 श्री स्वामीनारायण आश्रम में संत जनों को वितरित किए गए गर्म वस्त्र

हरिद्वार 2 फरवरी( संजय वर्मा )  श्री स्वामीनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज की प्रेरणा   से  गुजरात के वडोदरा से आए हुए भक्तजनों ने संत जनों को भोजन ,गर्म शाल,  एवं वस्त्र प्रदान किये ।  आश्रम के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में गुजरात के वडोदरा ,अंजर ,कच्छ,से आई हुई गंगा बेन, मेघनाथ भाई ,भरत भाई,यशोदा लाल,महेश भाई,तथा धर्मशील भाई सोटिया ग्राम अंजर कच्छ गुजरात से आए हुए श्रद्धालु भक्तजनों ने माघ मास के शुक्ल पक्ष में यज्ञ ,हवन ,गो पूजन कर पुण्य अर्जित किया ।इस अवसर परश्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज   ने कहा कि माघ मास में किया गया दान,  पुण्य, यज्ञ हवन, गो पूजन,गंगा स्नान अक्षय पुण्य को देने वालाअनुष्ठान है।उन्होंने श्रद्धालु भक्तजनों को माघ मास की महिमा बताते हुए कहा कि माघ मास को सबसे उत्तम मास बताया गया है । जिसमें श्रीहरि के निमित्त पूजन किया जाता है ।इस अवसर परआश्रम के कोठारी जयेंद्र स्वामी ,योगेश भगत, गंगासागर स्वामी, घ




नश्याम भगत, एडवोकेट अरविंद शर्मा ,पार्षद अनिरूद्ध,  भाटी समाजसेवी संजय वर्मा सहित श्रद्धालु भक्तं एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...