गोविंद कृपा सेवा समिति धर्माथ ट्रस्ट ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
हरिद्वार 13 फरवरी
उत्तराखंड में होने वाले मतदान के लिए प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था गोविंद कृपा सेवा समिति धर्माथ ट्रस्ट ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया । जिसमें जमालपुर मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवी अनीता वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं - पुरुषों ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि मतदान करना हमारा मूल अधिकार और कर्तव्य भी है इसलिए कल 14 फरवरी को पहले मतदान करें फिर जलपान करें , शिक्षाविद डॉ प्रदीप कुमार ने जमालपुर कला के सोशल एनक्लेव ,जेवीजी कालोनी , रमा विहार आदि क्षेत्रो में विजयपाल नामदेव, श्रवण कुमार, दीपांकर जाना, गणेश अग्रवाल, सुधीर कुमार, संजय वर्मा ,विकास पुंडीर ,तिलक राम सैनी, पार्थ सैनी के साथ मिलकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर ने,गीता चौधरी,अनीता नामदेव,रूपा नामदेव,अंश, दिव्यांश,पलक वर्माके साथ मिलकर दयाल एन्कलेव में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
No comments:
Post a Comment