भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन ने किया मातृ शक्ति जिलाध्यक्ष का स्वागत


.रूडकी 8 फरवरी (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी )सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला कार्यालय ग्राम बाजुहेड़ी में संगठन के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी के निवास पर संगठन की ओर से मातृशक्ति जिलाध्यक्ष हरिद्वार शैली सैनी जी का  सम्मान किया गया। जिलाध्यक्ष मातृशक्ति शैली सैनी जी के द्वारा श्रीमती शशि सैनी को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया और मातृशक्ति में ही जिला महासचिव श्रीमती रिटम सैनी जी एवं कलियर विधानसभा संयोजक श्रीमती सरिता सैनी जी आदि सम्मानित ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस सम्मान समारोह में संगठन के जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी, जिला उपाध्यक्ष श्री आदेश सैनी जी, जिला उपाध्यक्ष श्री अनूप सैनी जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री मनीष सैनी जी ,भगवानपुर विधानसभा से महासचिव श्री शुभम सैनी जी, कलियर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरव मोहन सैनी ।इसमें सम्मान समारोह में सभी सैनी सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस सम्मान समारोह में संचालन के रूप में मा० रजनीश सैनी ने वहां पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और मातृशक्ति जिला कार्यकारिणी का हार्दिक शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद देते हुए सैनी समाज को जागरूक व संगठित करने के रूप में सभी से आग्रह करते हुए धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...