मतदान के बाद नेताओं ने की चुनाव समीक्षा
हरिद्वार 15 फरवरी (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )उत्तराखंड में सोमवार को मतदान के पश्चात सभी प्रत्याशी रिलैक्स के मूड में दिखाई दिए तो वही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव कार्यालय पर बैठकर चुनाव समीक्षा की और चुनाव में सहयोग देने वाले समस्त कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने वेद मंदिर पर कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और चुनाव समीक्षा की वही कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने मंदिर जाकर देव दर्शन किए ,इसी प्रकार विभिन्न पार्टियों के नेता कार्यकर्ता चुनाव के बाद समीक्षा बैठकों में मशगूल रहे और कार्यकर्ता अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई दिए , हद तो तब हो गई जब लालढांग क्षेत्र में अनुपमा रावत के समर्थकों ,कार्यकर्ताओं ने अपनी जीत का जश्न पहले ही मिठाई बांटकर मना लिया। लाल ढंग से इस प्रकार की खबरें भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दी वही रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने आज का दिन अपनी शादी की वर्षगांठ बनाने में व्यतीत किया उनके शुभचिंतकों मित्रों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में तो भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल नेगी ने हरिपुर में चुनाव समीक्षा की और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment