बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने की चिन्मय पांडे से भेंट

 बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने की चिन्मय पांडे से भेट, संत जनों का लिया आशीर्वाद 

हरिद्वार 5 फरवरी (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद



कृपा ऋषिकेश क्षेत्र)  बद्री केदार मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता अजेंद्र अजय ने हरिद्वार पहुंचकर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति चिन्मय पांडे से भेंट कर विचार विमर्श किया साथ ही अजेन्द्र  अजय ने सप्त सरोवर क्षेत्र में निवास करने वाले संत जनों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।ऋषिकेश  के क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल नेगी ने बताया कि  बद्री केदार मंदिर समिति केनवनियुक्तअध्यक्ष अजेन्द्र अजय आज ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार पहुंचे जहां पर उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंच कर देश के वर्तमान हालात और भारतीय संस्कृति के उन्नयन के लिए  देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति चिन्मय पांडे से भेंट करें विचार विमर्श किया । इसके पश्चात उन्होंने श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री महत देवानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास ,शदाणी दरबार के मुख्य सेवक अमर शदानी ,डॉक्टर सीडी काला सहित क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की उनके साथ विपिन भार्गव जिला संयोजक धर्म जागरण,कमल पटेल सेवा भारती प्रमुख हरिपुर कला, मुकेश जोशी प्रदेश अध्यक्ष गढ़वाल महासभा व समाजसेवी संजय वर्माआदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...