वन बंधु राष्ट्रीय महिला समिति की ऋषि केश में होगी दो दिवसीय सेमिनार


 योग नगरी ऋषिकेश में वन बंधु राष्ट्रीय महिला समिति की होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 

ऋषिकेश 28 फरवरी देशभर में वनवासियों को शिक्षित करने के लिए देश भर में एक लाख से अधिक स्कूल चलाने वाली वन बंधु  राष्ट्रीय महिला समिति  की वार्षिक बैठक  योग नगरी ऋषिकेश में 3 और 4 मार्च को होने जा रही है । जिसमें  देशभर के वनवासी क्षेत्रों में  आदिवासी लोगों की  समस्याओं ,शिक्षा चिकित्सा ,स्वास्थ्य  आदि को लेकर  चिंतन बैठक का आयोजन किया जाएगा  उपरोक्त जानकारी इस आयोजन की संयोजिका शांता सारडा ,विमला दम्मानी ने देते हुए बताया कि हमारी यह संस्था वन बंधु राष्ट्रीय महिला समिति के तत्वाधान में पूरे देश में रहने वाले आदिवासियों ,गिरी वासियों के उत्थान के लिए कार्य करती है अब तक हमारी संस्था देश के आदिवासी क्षेत्रों में एक लाख से अधिक विद्यालय खोलकर उनका जीवन स्तर ऊंचा करने का प्रयास कर रही है। भविष्य में अपनी योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए ऋषिकेश के वानप्रस्थ आश्रम में राष्ट्रीय कार्यसमिति कीसाधारण सभा कीबैठक होने जा रही है। जिसमेंआदिवासियों  के उत्थान   को  लेकर चिंतन मनन किया जाएगा  साथ ही  उनके उन्नयन के लिए योजनाओं को  मूर्त रूप देने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि 3 मार्च को कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषिकेश के वानप्रस्थ आश्रम में देवी साध्वी भगवती सरस्वती करेंगी ।उन्होंने बताया कि इस कार्यसमिति में देश की 33 समितियां भाग लेंगी।जिसमे कयी प्रस्तावों पर चर्चा की जाऐगी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...