अजेन्द्र अजय ने लगाया कर्नल कोठियाल पर केदारनाथ से पलायन का आरोप
हरिद्वार9 फरवरी (संजय वर्मा ) बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल कोठियाल पर केदारनाथ से पलायन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कर्नल कोठियाल कहते हैं कि मैंने केदारनाथ धाम में बहुत काम किए हैं तो वे चुनाव वहां से क्यों नहीं लड़ रहे हैं ।उन्होंने क्यों वहां से पलायन कर किसी और जगह से चुनाव लड़ने का काम किया है ।अजेन्द्र अजय ने कहा कि कर्नल कोठियालएक सरकारी कर्मचारी थे ।जिन्होंने केदारनाथ में एक ठेकेदार के रूप में काम किया और वहां पर बड़ी अनियमितताऐ की और घपले घोटाले किए , जिस कारण केदारनाथ की जनता उनके वास्तविक रूप को पहचान गई है और अपनी वहां से हार होते देख विरोध होते देख कर्नल कोठियाल केदारनाथ से पलायन कर चुके हैं बाकी आप पार्टी की असलियत पूरा देश जानता है।वह किस तरह देश को गुमराह कर रहे हैं यह भी पूरा देश जानता है । यहां यह बताते चलें कि अजेन्द्र अजय वरिष्ठ भाजपा नेता ,विचारक ,लेखक और पत्रकार हैं जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से भू जिहाद का मुद्दा उठाकर उत्तराखंड में हलचल मचा दी थी । वर्तमान में वे बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हैंऔर एक सक्रिय नेता के रूप में भाजपा में काम कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment