देसंविवि में शाखा डाकघर का शुभारंभ
लोग डाकघर से सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले पायेंगे
हरिद्वार ११ फरवरी( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र)
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को डाक विभाग, देहरादून ने अपनी शाखा डाकघर का शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं डाक विभाग, देहरादून के निदेशक डॉ. सुनील राय, व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, कुलपति श्री शरद पारधी एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. पण्ड्या ने कहा कि डाक विभाग द्वारा शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष में डाक टिकट जारी करना एवं परिसर में शाखा खोलना एक अत्यंत शुभ कार्य है। उन्होंने कहा कि देसंविवि को अपने पुराने एवं नये विद्यार्थियों के साथ पत्राचार से संबंध बनाये रखने में शाखा डाकघर की भूमिका महत्त्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि डाक विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच बनाये रखने का सामर्थ्य रखता है। डाक विभाग, देहरादून के निदेशक डॉ. सुनील राय ने कहा कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं डाक विभाग विशुद्ध रूप से सेवा कार्य में जुटा है। सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को युवा पीढी तक पहुंचाने में जो कार्य विवि कर रहा है, इसमें डाक विभाग भी सहयोगी भूमिका निभायेगा। विवि परिसर एवं निकटवर्ती लोग भी सरकारी योजनाओं का यथोचित लाभ ले पायेंगे।
देसंविवि परिसर का डाकघर रायवाला से संबद्ध होगा और इसका उद्देश्य देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं निकटवर्ती लोगों को डाकघर से संबंधित कार्यों एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने का होगा। देसंविवि परिसर में डाकघर खुलने से स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर कुलपति श्री शरद पारधी, शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, पूर्व एसपी श्री अजय त्रिपाठी, डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जेडी आर्य, आशीष कुमार, अनिल जोशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment