कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ग्राम टोडा कल्याणपुर में किया जनसंपर्क

रुड़की /टोडा कल्याणपुर 5 फरवरी (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)  विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कार्यक्रम टोडा कल्याणपुर शक्ति केंद्र पर रहा  । जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार को गति देने का आह्वान किया साथ ही भाजपा प्रत्याशी देवयानी सिंह के पक्ष में मतदान करने का भी आग्रह किया ।भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजय सैनी के संयोजन में ग्राम टोडा कल्याणपुर में शक्ति केंद्र कर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें  सभी ग्रामीणों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में ग्राम टोडा कल्याणपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।भाजपा की संगठनात्मक  बैठक में शक्ति केंद्रों के संयोजक ,प्रभारी ,बूथ अध्यक्ष ,पन्ना प्रमुख आदि उपस्थित रहे ।विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उन्हें चुनावी टिप्स देते हुए कहा कि बूथ  जीता ,चुनाव जीता इस नीति पर काम करते हुए अपने बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करें। इस बैठक में मंडल अध्यक्ष विकास पाल और उसकी टीम भी उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...