प्रदीप बत्रा ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन


 रुड़की 8 फरवरी (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुडकी ) रामनगर स्थित कचहरी में रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में विकास की गंगा बही है और उनके द्वारा भी रुड़की विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार संपन्न कराए जा रहे हैं।प्रत्याशी प्रदीप बत्रा रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से दिए गए समर्थन के लिए आभार जताते हुए प्रदीप बत्रा ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में आगे भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।मेयर गौरव गोयल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ही भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन दे सकती है।रुड़की विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने अपने कार्यकाल में नगर के विकास कार्यों में चार चांद लगाए हैं,यही उनकी जीत का आधार बनेगा।अध्यक्षता करते हुए अतुल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि नगर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रत्याशी उनका पूर्ण समर्थन है।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार एडवोकेट,सचिव राव नवेद एडवोकेट,सीपी अग्रवाल,सत्यपाल सिंह,धीरेंद्र पाल सिंह,बालेश्वर कुमार एडवोकेट,सेठराज एडवोकेट, पंकज राठी,शीतल कालरा एडवोकेट,सुधीर शर्मा,सुनील सैनी,अनुज पुंडीर एडवोकेट,राहुल चौधरी एडवोकेट,मदनलाल,रमेश चंद्र एडवोकेट,मांगेराम एडवोकेट,अव्वलीन उर्फ गुड्डू एडवोकेट,मुकेश त्यागी सहित भाजपा के पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण सन्ध,पूर्व मंत्री शोभाराम प्रजापति आदि बड़ी संख्या में एडवोकेट मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...