स्वामी यतीश्वरा नंद को प्रजापति समाज ने जिताने का लिया संकल्प

हरिद्वार/ धनपुरा 8 फरवरी (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा) हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानन्द  के समर्थन में एवं हिन्दू धर्म के प्रचारक स्वामी राम मुनि जी महाराज जी के सानिध्य में ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में प्रजापति समाज की बैठक ग्राम फेरुपुर, धनपुरा, पदार्था, घिससूपुरा में की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नेता  तेज सिंह प्रजापति ने की एवं संचालन समाज के प्रधान विरेन्द्र  प्रजापति  ने किया। जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार चौधरी  एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सन्दीप सिंहानिया प्रजापति ने भी बैठक को सम्बोधित कर स्वामी यतीश्वरानंद जी के समर्थन में अपने समाज ,रिश्तेदारों एवं मित्रो से भी  भारतीय जनता पार्टी को वोट की अपील की गई। स्वामी राम मुनि जी द्वारा हिंदू हित एवं राष्ट्र हित के लिए किए गए भाजपा के कार्यकाल के कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया एवं स्वामी यतीश्वरानंद जी को फिर से भारी बहुमत से विधानसभा भेजने का संकल्प दिलवाया। 





सभा मे सतीश कुमार गोला, रामजीलाल प्रजापति, सुनील दत्त प्रजापति, अनिल प्रजापति, अशोक आर्य, मांगेराम प्रजापति,रामपाल आर्य शास्त्री, कैलाश प्रजापति,मनजीत प्रजापति, सुनील प्रजापति, रवि आर्य,नितिन प्रजापति, निशि कुमार, अवनीश आर्य, सूर्यप्रकाश आर्य, सुमित दक्ष, आशीष दक्ष, सोनू प्रजापति, बनरपाल प्रजापति इत्यादि शामिल रहें।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...