उत्तराखंड के विकास के लिए भाजपा को दे अपना
अमूल्य वोट :-अनीता वर्मा
लक्सर 11 फरवरी पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर लक्सर विधानसभा की चुनाव सह प्रभारी अनीता वर्मा ने वार्ड नंबर 2 में आयोजित सर्व समाज की बैठक में लक्सर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार संजय गुप्ता को विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए भाजपा को पुणे सत्ता में लाना अति आवश्यक है उन्होंने भाजपा मंडल मंत्री कविता बाल्मीकि के संयोजन में आयोजित सर्व समाज की बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध जनों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा ही सर्व समाज को साथ लेकर चल सकती है इसलिए उसका सत्ता में पुणे आना अति आवश्यक है भार जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा संगठन से जुड़े संजय वर्मा ने कहा कि भाजपा ने सर्व समाज के उत्थान के लिए योजनाएं बनाई है कार्य किए हैं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए धानी सरकार का बनना जरूरी है उन्होंने अभी हाल ही में धामी सरकार द्वारा लक्सर के विकास के लिए की गई घोषणा को अमल में लाने के लिए उन्हें भाजपा सरकार बनाने का आह्वान कियालक्सर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ अजय गुप्ता ने विधायक संजय गुप्ता के लिए वोट मांगते हुएकहा कि क्षेत्र की प्रगति के लिए संजय गुप्ता को जिताना अति आवश्यक हैभाजपा ने जो विकास कार्य शुरू किए हैं वह कहीं रुक ना जाएइसलिएहमें धामी जी के हाथ मजबूत करने के लिए भाई संजय गुप्ता को जिताना हैबैठक मेनामदेव समाज सेदीपक नामदेवसंजय नामदेवकुंवर पालअमितनामदेवभाजपा की महिला मोर्चा के उपाध्यक्षपुष्पा नामदेवनामदेव समाज से हीवरिष्ठ समाजसेवीबाबूलाल नामदेवसहितविभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहेगिरी समाज सेवरिष्ठ समाजसेवी अनिल गिरीउर्फ नीलू के आवास पर आयोजितइसबैठक मेंपहुंचे हुए लोगों का स्वागत भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष प्रशांत पराशर भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्षदिनेश कश्यपभाजपा के युवा नेता सूरज वर्माचंद्रपाल बाल्मीकि एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने किय
No comments:
Post a Comment