जनपद हरिद्वार में हुआ बंपर मतदान ,10 मार्च को होगा प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला
हरिद्वार 14 फरवरी (संजय वर्मा भाजपा चुनाव जिला मीडिया प्रभारी हरिद्वार )जनपद हरिद्वार में लोकतंत्र का पर्व बड़े उत्साह धूमधाम के साथ मनाया गया मतदाताओं ने बंपर मतदान कर जनपद हरिद्वार को सबसे आगे खड़ा कर दिया संपूर्ण हरिद्वार जनपद में स्थित 11 विधानसभाओं में 75 परसेंट से भी अधिक मतदान शाम 6:00 बजे तक हो चुका था जिसमें ग्रामीण क्षेत्र बाहुल्य विधान सभा भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर, हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर, लक्सर,खानपुर, आदि में मतदान का प्रतिशत 80 पर्सेंट तक पहुंचा मतदाताओं ने अपने पसंद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए सुबह 7:00 बजे से हीलाइन में लगकर मतदान करना शुरू कर दिया था। जिसमें युवा, महिलाएं और पुरुष बराबर के भागीदार रहे । वृद्ध जनों ने भी अपनी वोट का भरपूर इस्तेमाल किया और इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।आज के मतदान से जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरा नंद दो बार के विधायक आदेश चौहान ,संजय गुप्ता का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है वही पिरान कलियर ,मंगलौर, भगवानपुर,जैसी सीटों पर भी इस बार स्थिति क्या रहेगी यह 10 मार्च को ही पता चलेगा ,कुल मिलाकर मतदाताओं ने स्वस्थ लोकतंत्र के पक्ष में शांतिपूर्वक मतदान करअपना निर्णय दे दिया है। अब इंतजार 10 मार्च का है जब ईवीएम से निकलने वाली हर एक सीट उत्तराखंड में बनने वाली सरकार को तय करेगी।
No comments:
Post a Comment