स्वामी यतीश्वरा नंद महाराज की मतदाताओ से अपील

 सादर प्रणाम, 

लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है, भाजपा का कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ घर घर जा रहा है, जिसे जनता का पूर्ण समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। क्योंकि भाजपा मे राष्ट्रहित सर्वोपरि सिद्धांत और निरंतर विकास पर जन जन का भरोसा है। जनता के समर्थन, आशीर्वाद व कभी ना थकने वाले कार्यकर्ता के समर्पण से 10 मार्च को हरिद्वार ग्रामीण में ऐतिहासिक जीत के साथ उत्तराखण्ड में पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है। जिससे हमारा प्रदेश 2025 तक हर क्षेत्र में देश का नम्बर 1 राज्य बनेगा और धामी जी के स्पष्ट विजन, मोदी जी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास होगा।

लेकिन दूसरी ओर इस चुनावी रण में कुछ ऐसे "मौसमी" लोग भी मैदान में है, जिनका जनता व जनसरोकारो से कोई वास्ता नहीं है। वह जाती और धर्म के नाम पर, धनबल को आधार बनाकर, झूठे वायदे करके भ्रमित करने का प्रयास करेंगे। हमे ऐसे लोगो को सबक सिखाना है, उनके "काले कारनामों" को याद रखना है। यह भी पूछना है कि चुनाव से पहले कहां थे और चुनाव के बाद कहां मिलोगे। 



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के 5 माह में 500 से अधिक फैंसले, हर वर्ग को राहत, विकास की तेज रफ्तार, युवाओं के लिए 25000 हजार पदों पर भर्तियां शुरू होने आदि से यह स्पष्ट है, कि आने वाले 5 साल बेमिसाल होंगे, इसलिए उत्तराखंड बनने के बाद पहले बार ऐसा हो रहा है कि एक सरकार पुनः रिपीट हो रही है। और यही वह 10 साल (5+5)  होंगे जिसमे हमारा राज्य देश के अन्य राज्यों से 20 वर्ष आगे निकल जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...