बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने लिया जगतगुरु राज राजेश्वराश्रम का आशीर्वाद
हरिद्वार, 06 फरवरी। बद्री केदार मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कनखल जाकर जगतगुरु आश्रम में स्वामी राजराजेश्वरराश्र महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने बद्री केदार मंदिर की हो रही प्रगति एवं परिसंपत्तियों के विकास के विषय में चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में जहां चारधाम का विकास हो रहा है तो वही विशेष रूप से भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर उसके आसपास के क्षेत्र को लेकर विशेष योजनाएं बनाई जा रही है जिससे आने वाले श्रद्धालु भक्तों को अधिक सुविधा मिल सके जगतगुरु राजराजेश्वरराश्रम महाराज ने अजेन्द्र अजय को आशीर्वाद देते हुए कहा कि धार्मिक और सात्विक प्रवृत्ति के लोग ही हमारी आस्थाओं के केंद्रों में रहकर विकास कर सकते हैं। धामी सरकार ने आपको जो जिम्मेदारी दी है मुझे विश्वास है उन्हें आप निष्ठा के साथ निभाओगे और बद्री केदार मंदिर समिति के तत्वाधान में संपूर्ण चारधाम का सर्वांगीण विकास होगा। इसके पश्चात अजेन्द्र अजय मानव कल्याण आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने आश्रम के महंत दुर्गेशानंद का आशीर्वाद लिया। यहां यह बताते चलें की मानव कल्याण आश्रम के बद्रीनाथ में दो आश्रम और धर्मशाला है जहां पर तीर्थयात्रियों को रुकने की सुविधाएं मिलती है। महंत दुर्गेशानंद ने अजेन्द्र अजय को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं भेंट करते हुए रुद्राक्ष की माला पहनाकर उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मानव कल्याण आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं हरिद्वार नगर निगम में पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि अजेन्द्र अजय के नेतृत्व में मंदिर समिति तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराते हुए तीर्थ की मर्यादाओं और मान्यताओं को संरक्षित करने का काम करंेगे।
इस मौके पर गगन यादव, समाजसेवी संजय वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल नेग, कमल पटेल, विपिन भार्गव, मुकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment