काशीपुर 19 फरवरी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र और सक्षम के संयुक्त कार्यक्रम में काशीपुर स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया तथा कुष्ठ रोगियों के विभिन्न प्रमाण पत्र और सरकारी अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी सतीश चौहान ने बताया कि आवश्यक प्रमाण पत्र कुष्ठ आश्रम में बना दिए जायेंगे। जिससे कुष्ठ रोगियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उन तक भी सरकार के द्वारा दी जा रही पेंशन चिकित्सा सहायता एवं पुनर्वास जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके ।डॉ प्रशांत सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग एक सामान्य बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है कुष्ठ रोगियों को सामाजिक बहिष्कार से बचाने के लिए समाज को जागरूक करने का काम सक्षम कर रहा है जिससे वे लोग भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके इस अवसर पर वहा पर सक्षम से श्रीमती मीनाक्षी चौहान, काशीपुर कुष्ठ आश्रम के पदाधिकारी ,प्रशासनिक
अधिकारी एवं अन्य समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment