हरिद्वार के पूर्व विधायक स्वामी जगदीश मुनि को संत समाज एवं राजनेताओं ने किया स्मरण

 ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि को संत समाज एवं राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 हरिद्वार 22 फरवरी ( संजय वर्मा ) हरिद्वार के पूर्व विधायक एवं संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि को उनकी 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संत समाज एवं राजनेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ,संत मंडल आश्रम में वर्तमान पीठाधीश्वर महंत राम मुनि के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भाजपा के पूर्व विधायक एवं राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी नेता और संत स्वामी जगदीश मुनि को स्मरण करते हुए कहा कि स्वामी जगदीश मुनि त्याग तपस्या और भाजपा के प्रति समर्पण भाव की प्रतिमूर्ति थे । उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में जो अपना योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता  है। महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि सहित संत समाज ने स्वामी जगदीश मुनि को घीसा पंथ संप्रदाय का सिरमोर बताते हुए उनके योग्य शिष्य और उत्तराधिकारी वर्तमान संत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी राम मुनि के प्रति मंगलकामनाएं प्रकट की । इस अवसर पर हरिद्वार भारतीय  जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ,राज्यमंत्री अंकित आर्य, पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी,  पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य ,जिला महामंत्री आदेश सैनी,





जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल अरोड़ा ,लव शर्मा ,संदीप गोयल,भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीता वर्मा ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार सहित भाजपा के नेताओं ने पूर्व विधायक जगदीश मुनि को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर आए हुए संत समाज एवं राजनेताओं के प्रतिआभार प्रकट करते हुए समारोह के संयोजक महंत राम मुनि ने कहा कि ब्रह्मलीन गुरुदेव सच्चे अर्थों में संत के साथ साथ राष्ट्रभक्त और राम भक्त  थे। जिन्होंने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में तीर्थ नगरी हरिद्वार के विकास के साथ-साथ भगवान राम के मंदिर निर्माण आंदोलन मेंअपना विशिष्ट योगदान दिया ,जिसके लिए वे सदैव याद किए जाते रहेंगे। श्रद्धांजलि समारोह का संचालन महंत रवि देव शास्त्री ने किया। ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि को उनकी 11वीं पूरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो मे भारत माता मंदिर के श्री महंत स्वामी  ललिता नंद गिरी ,निर्मल संत पुर आश्रम के महंत जगजीत सिंह ,महंत जागे राम शास्त्री ,महंत सूरज दास ,महंत शिव शंकर गिरी ,,महंत मोहनसिंह, महंत दिनेश दास ,संत खेम सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...