गृह मंत्री अमित शाह ने हरिद्वार में मांगे मदन कौशिक के लिए वोट

 हरिद्वार 12 फरवरी ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने हरिद्वार के बाजार में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए वोट मांगे और उन को जिताने की अपील की तत्पश्चात हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा का पूजन आरती कर देश में सुख शांति की कामना करते हुए विकास के नाम पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का संदेश दिया।इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक मौजूद रहे।चुनाव के अंतिम दौर में गृह मंत्री अमित शाह हेलीपैड से सीधे रानीपुर मोड ऋषि कुल बाल्मीकि चौक होते हुए काफिले के साथ हर की पैड़ी क्षेत्र में पहुंचे। अमित शाह के काफिले का हरिद्वार के मुख्य चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हर की पैड़ी क्षेत्र में व्यापारियों से दुकानों पर पहुंचकर जनसंपर्क किया और विकास के नाम पर भाजपा के लिए मतदान की अपील की। अमित शाह ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचकर मां गंगा का पूजन किया। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ स्वागत सचिव सिद्धार्थ चक्रपाणि ने अमित शाह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री जिला महामंत्री विकास तिवा8


री , अनिल पुरी,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल बृजवासी पार्षद दल के उप नेता अनिरुद्ध भाटी विनीत जोली राजेश शर्मा उपस्थित
रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...