🚩🚩 *सक्षम उत्तराखंड के प्रांत सविता प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का मनाया गया समापन समारोह, कुष्ठ रोगियों को बांटी गई दवाइयां ,मास्क, सैनिटाइजर एवं जूते सैंडिल, कराया गया सूक्ष्म जलपान* 🚩🚩
हल्द्वानी 15 फरवरी (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी)
कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े के *समापन समारोह* का शुभारंभ आज *सक्षम उत्तराखंड* के प्रांत पदाधिकारियों, *जिला नैनीताल* के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा *दीप प्रज्वलित* कर एवं *संगठना सूत्र* पढ़कर *कुष्ट आश्रम लाल कुआं* में प्रांत प्रमुख सविता प्रकोष्ठ *श्रीमती जयश्री भंडारी* की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित *डॉ. के. सी. तिवारी जी* नेअपने उद्बोधन में कुष्ठ रोग के कारणों एवं निवारण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित कुष्ठ रोगियों एवं जनसमूह को दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कुष्ठ रोग किसी भी प्रकार का *असाध्य एवं छुआछूत* की बीमारी नहीं रह गई है । उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग के समूल नाश के लिए *स्वास्थ्य विभाग* समय-समय पर जागरूकता अभियान एवं विभिन्न प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराते रहता है । इस अवसर पर सक्षम प्रांत उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य *श्री ललित पंत जी* ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार सक्षम उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ता दिव्यांगों के *हितार्थ* कार्य कर रहे हैं ,वह वास्तव में *प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय* हैं। *श्री पंत जी* ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वह इस प्रकार के कार्यक्रम संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे । इस इस अवसर पर प्रांत प्रमुख सविता प्रकोष्ठ *श्रीमती जयश्री भंडारी* ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि विगत *2 फरवरी* को जो *खिचड़ी भोज* का कार्यक्रम कुष्ठ आश्रम *मोती नगर* में कराया गया एवं जो आज का समापन समारोह *कुष्टआश्रम लाल कुआं* में संपन्न हुआ,उसके लिये जिस प्रकार से सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जो कार्य किया वह वास्तव में हमारे समाज के लिए एक *मिसाल* है । इस प्रकार के कार्यक्रम हम भविष्य में भी करते रहेंगे , जिससे कि दिव्यांगों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। आज के समारोह में प्रांत सह सचिव *श्री भुवन चन्द्र गुणवंत जी* ने अपने उद्बोधन में आदरणीय पंत जी एवं डॉ. तिवारी जी के विचारों से प्रेरित होने और उनके मार्ग निर्देशन में आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए उपस्थित जनसमूह को *आश्वस्त* किया । इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष *श्री सुरेश कपिल जी* ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सक्षम उत्तराखंड पूरे प्रांत में ही नही अपितु पूरे *राष्ट्र* में दिव्यांगों के हितों के लिए जो कार्य कर रही है ,उनको और भी *वृहद स्तर* पर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। आज के इस समापन समारोह में सक्षम जिला नैनीताल की सचिव *श्रीमती लता पंत जोशी जी ,युवा प्रमुख श्री विपिन बहुगुणा जी ,कार्यालय प्रमुख श्रीमती नीरा तिवारी जी एवं रोजगार प्रमुख श्री अनिल धानिक जी* ने भी अपने अपने उद्बोधन में *दिव्यांग एवं असहाय* व्यक्तियों को *रोजगार* उपलब्ध कराने एवं अन्य सभी प्रकार की *सुविधाएं* उपलब्ध कराने की बातें कहीं, जिससे कि वह भी एक *उत्कृष्ट जीवन* जी सकें और समाज के साथ *कंधे से कंधा* मिलाकर चल सकें । आज के समारोह में उपस्थित सभी *कुष्ठ रोगियों एवं दिव्यांगों* को विभिन्न प्रकार की *दवाइयां, सैनिटाइजर , मास्क , जूते चप्पल एवं अंगवस्त्र* निशुल्क भेंट स्वरूप प्रदान किये गये। सभी दिव्यांगो,कुष्ठ रोगियों एवं जनसमूह को *सूक्ष्म जलपान* भी कराया गया । एक *संगोष्ठी* के तहत उपस्थित कुष्ठ रोगियों ने अपनी समस्याओं से भी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया, जिसके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए उन सभी को *आश्वस्त* किया गया। समारोह का समापन युवा प्रमुख *श्री विपिन बहुगुणा जी* द्वारा *कल्याण मंत्र* पढ़कर किया गया ।
No comments:
Post a Comment