इनरव्हील क्लब रुड़की ने किया निर्धन कन्याओं का विवाह

रुड़की 1 फरवरी (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )इनरव्हील क्लब रुड़की द्वारा आवास विकास में निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl  विगत कुछ वर्षों से यह संस्था गरीबों के उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रमों मैं प्रतिभाग करती आई हैl




इस संस्था का मुख्य उद्देश्य बेसहारा एवं निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह में आर्थिक योगदान देकर व विवाह की व्यवस्था करवा कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना हैl आज इसी कड़ी में इस विवाह कार्यक्रम में रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल जी ने प्रतिभाग कियाl उन्होंने संस्था को भविष्य में अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और संस्था द्वारा समाज की आर्थिक दृष्टि से पिछड़े लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने हेतु किए जा रहे कार्य की सराहना कीl उन्होंने विवाह सूत्र में बंधे दंपतियों को आशीर्वाद एवं सफल जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दियाl इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी रीमा बंसल, मुकेश बंसल ,अंजनी बंसल, कमलेश रानी, आरती कश्यप श्रुति का बंसल  अपूर्वा, असीम , संयोगिता ,कमलेश सैनी, सीमा तोमर, रजनी सैनी,

 शिखा गुप्ता ,पल्लवी, ममता गोयल आदि उपस्थित रहेl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...