स्वामी यतिस्वरानंद को मिल रहा है वन गुर्जरों का अपार समर्थन
हरिद्वार पदार्था 2 फरवरी (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र) उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतिस्वरानंद को वन गुर्जरों का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।बुधवार को स्वामी यतीश्वरा नंद ने पदार्था क्षेत्र के आस पास रहने वाले वन गुजरो से मुलाकात की जहां पर अब्दुल गनी के नेतृत्व में सैकड़ों वन गुर्जरों और उनके परिवारों ने स्वामी यतीश्वरा नंद का स्वागत किया ।इस अवसर पर स्वामी यतिस्वरानंद ने वन गुर्जरों और उनके परिवारों के लिए किए गए कार्यों को आधार बनाकर इस बार पुणः भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । पदार्था के पास बड़ी संख्या में वनगुर्जर रहते हैं जिनके लिए स्वामी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में बहुत काम किए हैं उनके भ्रमण के दौरान उसके साथ मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी, दीपक सैनी ,नीरज सैनी ,तिलक राम सैनी ,चरण सिंह सैनी , शेषराज सैनी ,प्रधान मुस्तफा गनी ,यासीन लोधा इब्राहिम ,लियाकत, जहूर हसन ,मोहम्मद आलम ,हाजी मुस्तफा ,बशीर कसाना ,गुलाम हुसैन ,सुलेमान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं भोगपुर मंडल की टीम के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment