भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार ने मनाई सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि


 रुड़की 11 मार्च( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड की विधानसभा भगवानपुर के विधानसभा अध्यक्ष भाई शुभम सैनी के निवास ग्राम हल्लूमाजरा में महान समाज सुधारक सैनी समाज की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों ने माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा हमारे समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और सैनी समाज को  जागरूक करने का वचन दिया। संगठन के पदाधिकारियों एवं वहां पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी को निवेदन करते  हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया ।विधानसभा अध्यक्ष शुभम सैनी ने अपनी विधानसभा के सभी सम्मानित साथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार और धन्यवाद प्रकट करते हुए संगठन और सैनी समाज को एकजुट होने का आग्रह किया। संगठन के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी के निर्देशानुसार आज जिला हरिद्वार की प्रत्येक विधानसभा मैं माता सावित्री बाई फुले के पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अपने मार्गदर्शन से संगठन के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने का निवेदन किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के जिला महासचिव मा० रजनीश सैनी के द्वारा संगठन के उद्देश्य और कार्यशैली को विस्तार से बताते हुए वहां पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अपने स्तर से सैनी समाज को एकजुटता के साथ संगठित रहने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और इसी प्रकार अपने महापुरुषों के जीवन परिचय और उनके द्वारा किए गए कार्यों को अपने जीवन और समाज में पहुंचाने का निवेदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित विवेक सैनी अनुज सैनी सावन सैनी सुनील सैनी संजय सैनी विशाल सैनी अक्षय सैनी आदि

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...