हरिद्वार 4 मार्च (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
हरिद्वार के प्रखंड मायापुर में मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी द्वारा बाल संस्कार एवं प्रौढ शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। विश्व हिंदू परिषद समाज में महिलाओं के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए अपने सर्वाधिक महत्वपूर्ण आयाम मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी के माध्यम से कार्य करता हैं।
विश्व हिंदू परिषद के सेवा केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की प्रांत उपाध्यक्षा संध्या कौशिक बाल संस्कार के विषय पर कहा कि विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य बाल संस्कार के माध्यम से बालकों को भोजन, वस्त्र एवं आवास प्रदान करना, बच्चे के लिये स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करना, उन साधनों की व्यवस्था करना जो शारीरिक विकास के लिये आवश्यक हैं। बच्चे को खेलों से परिचित कराना एवं प्रशिक्षित करना, स्वास्थ्यकर आदतें विकसित करना हैं। बच्चों को ऐसे वातावरण में शिक्षा देना जिसमें कोई डर, धमकी या बच्चे के साथ कोई दुराचरण न हो। संगठन बाल संस्कार केंद्र के माध्यम से बच्चों को प्रेम से पढना, लिखना सिखाना के साथ सामाजिक दक्षता एवं संस्कार नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास करना हैं।
नीता कपूर प्रांत संयोजिका मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद ने बाल संस्कार केंद्र के शुभारंभ पर संस्कार शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि मूलतः संस्कार का अभिप्राय उन धार्मिक कृत्यों से था जो किसी व्यक्ति को अपने समुदाय का पूर्ण रुप से योग्य सदस्य बनाने के उद्देश्य से उसके शरीर, मन और मस्तिष्क को पवित्र करने के लिए किए जाते थे, किन्तु हिंदू संस्कारों का उद्देश्य व्यक्ति में अभीष्ट गुणों को जन्म देना भी था। प्राचीन भारत में संस्कारों का मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व था। संस्कारों के द्वारा मनुष्य अपनी सहज प्रवृतियों का पूर्ण विकास करके अपना और समाज दोनों का कल्याण करता था। ये संस्कार इस जीवन में ही मनुष्य को पवित्र नहीं करते थे, उसके पारलौकिक जीवन को भी पवित्र बनाते थे।
प्रौढ शिक्षा पर विचार व्यक्त करते हुए नीलम त्रिपाठी प्रांत संयोजिका दुर्गावाहिनी उत्तराखंड ने कहा कि प्रौढ़ शिक्षा का उद्देश्य उन प्रौढ व्यक्तियों को शैक्षिक विकल्प देना है, जिन्होंने यह अवसर गंवा दिया है और औपचारिक शिक्षा आयु को पार कर चुके हैं, लेकिन अब वे साक्षरता, आधारभूत शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और इसी तरह की अन्य शिक्षा सहित किसी तरह के ज्ञान की आवश्यकता का अनुभव करते हैं।
विश्व हिंदू परिषद के बाल संस्कार और प्रौढ शिक्षा केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कमलेश विभाग संयोजिका मातृशक्ति, माया कपूर जिला सत्संग प्रमुख दुर्गावाहिनी, मुकेश सिंह प्रांत टोली सदस्य धर्म प्रसार, पूजा सिंह प्रमुख बाल संस्कार केन्द्र दुर्गावाहिनी के साथ अनेक महिलाएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment