हर्रावाला में दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन

देहरादून 20 मार्च (अनंत मेहरा) 


  राष्ट्रीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून भारत विकास परिषद ग्रेटर शाखा देहरादून एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संचालक- मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना एडिप के अंतर्गत दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण व्यवसाय प्रशिक्षण परामर्श एवं विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र पंजीकरण शिविर हर्रावाला स्टेशन के सामने शिव मंदिर पर आयोजित कर दिव्यांग जनों को लाभान्वित किया गया।

इस दौरान क्षेत्र के प्रतिनिधि विनोद कुमार पार्षद वार्ड नंबर 97, सुलोचना इष्टवाल समाज सेविका, पुष्पा प्रजापति पूर्व प्रधान तथा हरीश अग्रवाल निवर्तमान प्रधान हर्रावाला ने क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनों को प्रचार प्रसार कर लाभान्वित कराने में सहयोग किया। हरीश अग्रवाल ने बताया प्रत्येक वर्ष दिव्यांग जनों को विभिन्न उपकरण वितरण कर लाभान्वित किया जाता है इससे क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांग जनों को बहुत लाभ पहुंचता है।

राष्ट्रीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान से पहुंचे अधिकारी जगदीश लखेरा ने बताया एडिट योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके द्वारा दिव्यांग जनों को जरूरत में आने वाले सभी उपकरणों की व्यवस्था की जाती है दृष्टिबाधित दिव्यांगजन अस्थि बाधित दिव्यांगजन श्रवण बाधित दिव्यांगजन सभी की जरूरत की सामग्री एडिट योजना के अंतर्गत निःशुल्क दी जाती है।

 इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी एवं सक्षम उत्तराखंड के प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एक विशेष योजना है जिसमें दिव्यांग जनों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जाता है संपूर्ण जिले में दिव्यांग जनों के शीघ्र हस्तक्षेप एवं पहचान से लेकर दिव्यांग प्रमाण पत्र, विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र, दिव्यांगजन सर्वे, दिव्यांगजन समावेशित शिक्षा, दिव्यांगजन व्यवसायिक प्रशिक्षण, दिव्यांगजन स्वरोजगार द्वारा दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा सभी दिव्यांग जनों के विशिष्ट आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर निशुल्क उपकरण वितरण न केवल शिविरों के द्वारा अपितु प्रत्येक बुधवार को कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में जिला चिकित्सा अधिकारी के संबंध में में प्रमाण पत्र निर्गत कराए जाते हैं तथा समाज कल्याण देहरादून के माध्यम से दिव्यांग जनों के पेंशन तथा दिव्यांग बालकों के जीविका भत्ता दिलाए जाने की प्रक्रिया की जाती है।

शिविर में अस्थि बाधित दिव्यांग जनों को 02 ट्राईसाईकिल,6 व्हीलचेयर,10 वाकिंग स्टिक तथा 03 ट्राइपॉड एवं दृष्टिबाधित दिव्यांग जनों को 170 चश्मे जबकि श्रवण बाधित दिव्यांग जनों को 40 कान की मशीन आदि उपकरण बांटे गए । इसके अतिरिक्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा  भारत सरकार की विशिष्ट योजना के अंतर्गत 38 दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र का पंजीकरण किया गया ।

 इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा उपस्थित दिव्यांग जनों को सैनिटाइजर बांटा गया ।

शिविर में राष्ट्रीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान से जगदीश लखेड़ा, डॉ एस के गोविल,भूपेंद्र राणा, आमोद सिंह, प्रवीण भट्ट, परमिल कुमार, अनिल कुमार, भारत विकास परिषद  ग्रेटर शाखा देहरादून से भारत विकास परिषद से डॉ एस के खन्ना, के के अरोड़ा, अनिल आनंद,जयप्रकाश अग्रवाल, ए ड भारद्वाज, वेद प्रकाश अग्रवाल, एस के गुप्ता, एन एस विरदी, अनु कौल,विनोद कुमार, सुलोचना ईष्टवाल,पुष्पा प्रजापति, हरीश अग्रवाल एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से सह-प्रबंधक निरुपमा सूद,अदिति भट्ट, उत्तराखंड बधिर संघ के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर, पूजा,उत्तम टॉक,ऋषभ,कृष्णा नौटियाल आदि सहयोगी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...