सेवा कुंज में शिव "भजन संध्या में शिव आराधना में झूमे भक्तगण

 ।। लागी मेरी तेरे संग, लगन वो मेरे शंकरा ।। 


 हरिद्वार 28 मार्च (विरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा) दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित रजत जयंती समापन समारोह के अंतर्गत रविवार सांयकाल  "शिव अवतरण भजन संध्या" में शिव भजन गायक और  साधक, हंसराज रघुवंशी  द्वारा शिव भजनों की अविरल गंगा ने दर्शकों के मन को शिवमय कर दिया कार्यक्रम के दौरान आचार्य  बालकृष्ण  महामंत्री पतंजलि योगपीठ.  महेंद्र जी क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी श्री उमाकांतानंद जी महाराज,  सतपाल महाराज जी मंत्री उत्तराखंड सरकार,  प्रेम अग्रवाल जी मंत्री उत्तराखंड सरकार, श्रद्धेय श्री आशीष गौतम "भैया जी" सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही। गंगा तट पर आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण सेवा कुंज परिसर में शिव भजनों पर शिव साधक घंटों झूमते रहे अपनी मस्ती में मस्त शिव साधक भजन गायक हंसराज राज रघुवंशी एक के बाद एक अपनी प्रस्तुतियां देते रहे और श्रोतागण  तालियां बजाकर उनके साथ शिवमय संगीत साधना में गोते लगाते रहे ,हरिद्वार में यह पहला अवसर है जब हंसराज रघुवंशी ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। उन्होंने श्रद्धेय आशीष गौतम जी भाई साहब के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि गंगा तट पर आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण सेवा और सुमिरन के केंद्र सेवा कुंज में शिव साधना के लिए भाई साहब ने मुझे बुलाकर मुझे कृतार्थ किया जिसके लिए मैं सदैव भाई साहब का ऋणी रहूंगा ।उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी किसी यात्रा को यादगार बनाने के लिए उनका आभार प्रकट किया।







No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...