आध्यात्मिक विभूति साध्वी भगवती करेंगी सेमिनार का शुभारंभ





 साध्वी भगवती सरस्वती करेंगी वन बंधु परिषद राष्ट्रीय महिला समिति की सेमिनार का शुभारंभ

ऋषिकेश 2 फरवरी वन बंधुओं के उत्थान में समर्पित संस्था वन बंधु महिला राष्ट्रीय समिति के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ आध्यात्मिक विभूति एवं स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती की शिष्या साध्वी भगवती सरस्वती वानप्रस्थ आश्रम ऋषिकेश में वीरवार को करेंगी ,उपरोक्त जानकारी सेमिनार की संयोजिका शान्ता शारडा ने देते हुए बताया कि योग नगरी ऋषिकेश में 3 मार्च से दो दिवसीय वन बंधु महिला राष्ट्रीय समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें संस्था की वर्षभर की गतिविधियों का लेखा जोखा भविष्य की योजनाओं  कार्यक्रमों,प्रकल्पो के समन्वय और उनके उन्नयन के विषय में,चिंतन -मनन,किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में देशभर में वन बंधुओं के लिए कार्य करने वाली हमारी संस्था की 200  पदाधिकारी महिलाएं भाग लेने जा रही हैं।महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में यह एक बड़ा प्रयास है।जिसके अंतर्गत हमारी संस्था वन बंधुओं को शिक्षित करने के लिए एक लाख से अधिक स्कूल पूरे देश में संचालित कर रही हैं ।उन स्कूलों के उत्थान ,विकास एवं उनके क्षेत्र में वृद्धि करने के लिए यह सेमिनार लाभप्रद सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में वन बंधु महिला समिति के पदाधिकारियों के साथ साथ हमारे मूल संगठन वन बंधु परिषद संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...