!!छात्रों का आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन!!
!!अच्छी शिक्षा,अच्छे शिक्षक और अच्छे संस्कार हमें "श्रेष्ठ शिक्षा हेतु आइए,उच्च परमार्थ हेतु जाइए" की परिकल्पना को साकार करने की प्रेरणा देते हैं।......
रुड़की: 15 मार्च (कमल किशोर डुकलान रुड़की)
वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर मीडिएट कालेज ब्रह्मपुर,रूड़की में कक्षा द्वादश के छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के व्यवस्थापक श्रीमान प्रदीप सचदेव,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख एवं कोषाध्यक्ष श्रीमान नवीन गुप्ता एवं प्रधानाचार्य श्रीमान वीरपाल सिंह यादव जी ने प्रात: वंदनीय मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया।
कक्षा द्वादश के छात्रों का आशीर्वाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के माननीय व्यवस्थापक प्रमुख व्यवसायी परम आदरणीय श्रीमान प्रदीप सचदेव जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि जिस प्रकार प्रकृति में उत्पन्न हवा,आंधी तूफान में हल्के पेड़-पौधे उखड़ जाते हैं और मजबूत तथा अच्छे पेड़-पौधे भूमि पर आंधी तूफानों में भी निडरता से जमे रहने के साथ अपना धैर्य और साहस नहीं खोते हैं।उसी प्रकार विद्यालय से प्राप्त अच्छी शिक्षा,अच्छे शिक्षक एवं अच्छे संस्कार हमें सतत आगे बढ़ेने की प्रेरणा देते हैं। हमें अपनी प्रगति के लिए अच्छे गुरूओं की आवश्यकता होती है। हमने बीते वर्षों में अपने विद्यालय से अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी प्राप्त किये होगें हम अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कारों द्वारा अपना घर और गांव सशक्त बनाने के साथ-साथ समाज और देश को भी सशक्त बनायेंगे ऐसा विद्यालय के व्यवस्थापक होने के नाते मुझे अपने द्वादश के भैया-बहिनों पर पूरा विश्वास है।
विद्यालयी छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि हम लम्बे समय तक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपने विद्यालय से अपने आचार्यों से आशीर्वाद लेकर अपनी आगे की उच्च शिक्षा के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहें है। विद्यालय की अच्छाइयों को अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी प्रसारित करें।
विद्यालय में आयोजित कक्षा द्वादश के छात्रों का आशीर्वाद कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय में बिताए भावुक एवं मार्मिक अनुभव आदान-प्रदान किए साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों को आगे बढऩे एवं उनकी सफलता का आशीर्वाद दिया तथा "श्रेष्ठ शिक्षा हेतु आइए,उच्च परमार्थ हेतु जाइए"परिकल्पना को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
श्रीमती सीमा जी,श्री राजीव शर्मा,श्री नीर कुमार,श्रीमती मंजू सैनी, श्रीमती सुनीता सिंह,श्रीमती इंदू गुप्ता, श्रीमती बबीता शर्मा,सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आशीर्वाद कार्यक्रम के अवसर पर छात्रों को पाथेय प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment