(अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)
विधानसभा क्षेत्र रुड़की से लगातार तीसरी बार विजय हासिल करने वाले प्रदीप बत्रा नै अपनी जीत दर्ज कर जहां जिले में भाजपा को संजीवनी दी है वही इस विजय का मुख्य कारण पिछले 10 वर्षों तक लगातार जनता के मध्य बने रहना है I
वह प्रत्येक परिस्थितियों में चाहे वह करोना कॉल हो या खुशी का अवसर हो ,हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के साथ सम्मिलित रहे lजैसा कि इस बार के चुनाव में देखा गया कि जनता ने उन लोगों को नकार दिया जिन्होंने जनता का प्रयोग केवल वोट की राजनीति के लिए किया था l उन्होंने जनता के साथ अपना आदान-प्रदान, वाद विवाद और दुख सुख साझा नहीं किएl
प्रदीप बत्रा का व्यवहार और उनकी शालीनता अपने क्षेत्र की जनता का मन मोह लेती है साथ ही साथ रुड़की के मेयर गौरव गोयल जी के साथ अपने संबंधों को अच्छे ढंग से बनाए रखने की कला के कारण वह इस किले को फतह करने में सफल रहेl नहीं तो देखा जाता है कि विधायक और नगर पालिका नगर निगम आदि के चेयरमैन ओं के बीच अहम की लड़ाई चलती रहती है जिसका नुकसान पार्टी को होता है लेकिन प्रदीप बत्रा ने मेयर गौरव गोयल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रुड़की का जो विकास किया है उसको हमेशा याद किया जाएगा ।हरिद्वार नगर निगम मेयर मनोज गर्ग नगर पालिका चेयरमैन रहे कमल जौरा और मदन कौशिक के बीच के 36 का आंकड़ा रहा है जिसका खामियाजा मेयर मनोज गर्ग ने पद पर रहते हुए और पद छोड़ने के बाद भुगता है। रुड़की विधानसभा की उत्साहित जनता इस बार प्रदीप बत्रा को मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग कर रही है और क्षेत्र से यह आवाज भी आ रही है इस बार जिला हरिद्वार में कुल भाजपा के तीन ही विधायक बने हैं उनमें से मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष हैं आदेश चौहान के साथ प्रदीप बत्रा तीसरी बार विधायक बने हैं तो उन्हें इस बार मंत्री पद अवश्य मिलना चाहिए बाकी तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि मंत्रिमंडल में किस-किस को स्थान मिलता है।
No comments:
Post a Comment