🚩🚩 *सक्षम उत्तराखंड की प्रान्त योजना बैठक की तैयारी हेतु बैठक आयोजित* 🚩🚩
*_23 व 24 अप्रेल 2022 को देहरादून में होगी सक्षम की प्रान्त योजना बैठक*_
देहरादून 29 मार्च (कपिल रतूडी) उत्तराखंड प्रान्त की अप्रेल माह में होने वाली प्रान्त योजना बैठक हेतु तिलक मार्ग स्थित संघ कार्यालय देहरादून में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। *सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त
की अध्यक्षता में आयोजित* तैयारी बैठक में प्रान्त योजना बैठक (23,24 अप्रेल 2022) की ठोस सफलता हेतु विभिन्न कार्यसमितियो का गठन किया गया।
देहरादून स्थित संघ कार्यालय में आयोजित प्रान्त योजना तैयारी बैठक में सर्वसम्मति से *सक्षम के वरिष्ठ प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार गुप्ता जी को कार्यक्रम संयोजक* का दायित्व प्रदान किया गया है जबकि श्री अनन्त प्रकाश मेहरा जी , कपिल रतूड़ी व भुवन गुणवंत जी को कार्यक्रम सह संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया है। अन्य व्यवस्थाओ हेतु *भोजन व जलपान समिति में* श्री वीरेंद्र प्रसाद मुंडेपी जी, श्रीमती ममता रावत जी, श्री भगवान सिंह कैड़ा जी *आवास समिति में* श्रीमती निशा गुप्ता जी, श्री यशपाल सिंह जी, श्री मानवेन्द्र सती जी *स्वागत समिति* मे श्रीमती निरुपमा सूद जी, श्री शीशपाल सिंह चौहान जी,श्री सतेंद्र कुमार जी, डॉ हरीश जोशी जी, श्री कीर्तिमोहन भट्ट जी व *यातायात समिति* में श्री एस एस सजवाण जी, श्री पी सी डबराल जी, श्री सोनू जी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि *23 व 24 अप्रेल को देहरादून में आयोजित होने वाली सक्षम की प्रान्त योजना बैठक* में प्रांत कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठों के प्रमुख व आयामो के प्रमुख, *पूर्व के सभी सम्मानित प्रान्त टोली व सदस्यों* सहित वर्तमान के सभी जिलों की टोली अपेक्षित रहेंगी। इस अवसर पर सक्षम के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय मनुभाई जी एवम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी आदरणीय श्री रामकुमार मिश्रा जी* का परम सानिध्य भी प्राप्त होगा। प्रान्त योजना बैठक की तैयारियो की *समीक्षा बैठक 12 अप्रेल 2022 को साँय 4 बजे तिलक मार्ग स्थित संघ कार्यालय में आहूत की गई* है। बैठक में सक्षम के *प्रांतीय संरक्षक आदरणीय श्री प्रीतम कुमार गुप्ता* जी ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष की प्रान्त योजना बैठक दिव्य व भव्य होनी चाहिये, इसलिये सक्षम उत्तराखंड प्रान्त के सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बढ़चढ़कर अपना अपना योगदान देना होगा।
No comments:
Post a Comment