उत्तराखंड भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने दी आशीष गौतम भैया जी को सफल आयोजन की बधाई
हरिद्वार 28 मार्च( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह के सफल आयोजन और भव्य ऐतिहासिक समापन समारोह के लिए उत्तराखंड भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गौतम भैया जी एवं राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।भगवान आशुतोष के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए और मां गंगा के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि मां भगवती भागीरथी के तट पर भगवान आशुतोष की कृपा से 1 वर्ष से ज्यादा चल रहे इस सफल आयोजन को निर्विघ्नं रुप से संपन्न कराने में दिव्य शक्तियो ने जो आशीर्वाद प्रदान किया है वह अपने आप में एक चमत्कार और ईश्वर कृपा है ।उन्होंने कहा कि आशीष गौतम भैया जी ने गंगा तट पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन सेवा कुंज को एक तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित कर सेवा और सुमिरन का केंद्र बनाया है जिसके परिणाम दृष्टिगोचर भी हो रहे हैं उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन को बधाई देते हुए उनके मानवीय कार्यों के लिए शुभकामनाएं प्रदान की इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ,उपाध्यक्ष संदीप गोयल ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार ,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सोशल में मीडिया प्रभारी(गढवाल) संजय वर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment