वित्तीय साक्षरता एवं साइबर क्राइम पर गोष्ठी का एस एम जै एन पीजी कॉलेज में हुआ आयोजन

 असामान्य रिटर्न वाली स्कीम पर भरोसा नहीं करे 

साइबर ठगों का अचूक औजार है असामान्य रिटर्न वाली स्कीम : डॉ बत्रा


हरिद्वार 30 मार्च, (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज के व्याख्यान कक्ष में बुद्धवार को 


महाविद्यालय एवं यूको बैंक, गोविन्दपुरी के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता एवं साईबर क्राईम विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि यूको बैंक के प्रबन्धक नीरज सजवान व एसबीआई लाईफ इंशोरेंस के अक्षय ने साईबर क्राईम एवं वित्तीय साक्षरता पर काॅलेज के सभागार में प्राध्यापकों को विशद जानकारी दी व उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये। 

इस अवसर पर काॅलेज के प्राध्यापक साथियों को यूको बैंक के प्रबन्धक नीरज सजवान ने साईबर काईम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साईबर ठग  इंटरनेट व फोन के माध्यम से उनके दिमाग को भ्रमित कर उनकी गाढ़ी कमाई में सेंध लगाकर ठगी को अंजाम देते हैं। कभी पैसे, कभी खाता नम्बर मांगकर, कभी नौकरी का प्रलोभन देकर, कभी फ्री मूवी या डाटा देने का लालच देकर युवाओं को गलत कार्य करने के लिए उकसाते हैं, इसलिए युवाओं का सचेत रहना आवश्यक है। ऐसे अन्जान ई-मेल अथवा वाट्स ऐप पर आये सन्देशों को अपने पासवर्ड या ओटीपी की जानकारी कभी भी किसी अपरिचित को न दें।  

काॅलेज के प्राचार्य ने डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागियों में जन-जागरूकता उत्पन्न होती है तथा वित्तीय साक्षरता एवं विनियोग की जानकारी प्राप्त होने पर वे सही दिशा में अपने विनियोग के लिए अग्रसर होते हैं व दूसरों का भी उचित मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी वेबसाईट को खोलने से पहले वो वेबसाईट सिक्योर है अथवा नहीं इसकी जानकारी होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन वेबसाईट पर एचटीटीपी है उस वेबसाईट को भूलकर भी न खोलें, केवल एचटीटीपीएस वाली वेबसाईट ही सुरक्षित हैं। डाॅ. बत्रा ने कहा कि कभी भी असामान्य रिटर्न देने वाली स्कीम पर भरोसा नहीं करना चाहिए। लालच के चक्कर में दिमाग को भ्रमित करके ही साईबर ठग आम व्यक्ति को फंसाने में कामयाब होते हैं। अतः लालच में नहीं आना है इस समाज में कोई भी चीज़ फ्री नहीं है फ्री के लालच में फंस कर व्यक्ति अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठता है साइबर ठगों का अचूक औजार होता है असामान्य रिटर्न वाली स्कीम .

कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. रेणु सिंह, वैभव बत्रा, डाॅ. मोना शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. रीना मिश्रा, डाॅ. सुगन्धा वर्माा, आस्था आनन्द, विनीत सक्सेना, विवेक मित्तल, प्रिंस श्रोत्रिय, प्रियंका प्रजापति, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, अंकित अग्रवाल, डाॅ. विजय शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. आशा शर्मा साहित काॅलेज के अनेक प्राध्यापक साथी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...