नेहा फाउंडेशन चंडी घाट क्षेत्र में लगाएगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

 हरिद्वार 4 मार्च (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) 


नेहा फाउंडेशन (दिल्ली) की संयोजिका श्रीमती नेहा शालिनी दुआ  की प्रेरणा एवं सहयोग से पिछले 5 वर्षों से दिल्ली के कई  स्लम एरिया में सेवा करते हुए अपना अगला कार्यक्रम का आयोजन आने वाले 12 और 13  मार्च 2022 को एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हरिद्वार में बाबा हठयोगी महाराज जी के चंडी घाट वाले आश्रम में करने जा रही है। 
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नेहा फाउंडेशन के द्वारा चंडीघाट के पास झुग्गी झोपड़ी एवं आश्रम में रहने वाले लगभग 1000 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया जायेगा । और उनके लिए दवाईयां और एक स्टीमर के साथ साथ उनके भोजन की भी व्यवस्था की  जायेगी। 


इस कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए दिल्ली से आए नेहा फाउंडेशन के सदस्य पंकज हंस  और महेश गिरी ने सुप्रसिद्ध समाज सेवी  जगदीश लाल पाहवा  और उनके सहयागी  जोगेंद्र तनेजा  ने बाबा हठयोगी महाराज जी के साथ उनके चंडीघाट स्थित आश्रम में बैठक करके आने वाले 12 और 13 मार्च को इस कार्यक्रम को करने का सुनिश्चित किया।


 *निशुल्क स्वास्थ्य शिविर* 

दिनांक - 12 मार्च 2022 (शनिवार)

समय - सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे 

स्थान - बाबा हठयोगी महाराज जी के आश्रम चंडीघाट हरिद्वार

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...