हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन ने मदन कौशिक को की मुख्यमंत्री बनाने की मांग

हरिद्वार 13 मार्च ( विरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंदकृपा  हरिद्वार) हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन ने अध्यक्ष उमेश पालीवाल की अध्यक्षता में  बैठक कर मदन कौशिक के पांचवी बार विधायक बनने पर खुशी जाहिर की । एसोशिएशन के


अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि मदन कौशिक जी ने कोरोना काल मे ट्रेवल व्यवसायियों की हमेशा मदद की है 6 माह का सभी टैक्सी मैक्सी गाड़ियों का टैक्स माफ् व रजिस्टर्ड ट्रेवल व्यवसायियों को आर्थिक मदद करवाने में सहयोग किया । एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि कौशिक ने हरिद्वार का नाम रोशन किया है वे हरिद्वार ही नही उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता व विकास पुरुष है हम भाजपा के शिर्ष नेतृत्व से वरिष्ठता के आधार पर  मदन कौशिक जी को *उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते है* ।  बैठक में गोपाल छिब्बर , ओविन्दर ठाकुर, आशीष पन्त, विक्की शर्मा, कपिल हंस,राजेश तिवारी, अनुज सिंघल,अनूप मनोचा , राजू मनोचा, धर्मेन्द्र मिश्रा , राजन भाटिया , दीपक धनवानी , बलकेश राजोरिया, सूरज शर्मा आदि व्यवसायियों उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...